जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:देशभर के BEd, TET कैंडिडेट्स के लिए 69 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक

 

नमस्‍कार, जॉब एंड एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्‍वागत है। आज टॉप स्टोरी में बात करेंगे बिहार में टीचर्स भर्ती के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन की। साथ ही चर्चा दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते बंद हुए स्कूलों की करेंगे। जानेंगे AIIMS ऋषिकेश और असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कमिशन में कितनी वैकेंसी निकली हैं। इसके साथ ही बताएंगे विराट कोहली के उस शतक की जिसके बाद उन्होंने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।

टॉप स्टोरी

1. बिहार में शिक्षम भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बिहार में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन 5 नवंबर से शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के लिए किसी भी राज्‍य के कैंडिडेट्स अप्‍लाय कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए BEd, BElEd या DElEd डिग्री- डिप्‍लोमा धारक अप्‍लाय कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स को CTET या बिहार TET पेपर 2 पास होना भी जरूरी है। जिले वाइस और सब्जेक्‍ट वाइस रिक्तियों और योग्‍यताओं की डिटेल्‍ड जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

कैंडिडेट्स को पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा करना होगा जिसके बाद 10 नवंबर से एप्लिकेशन का प्रोसेस शुरू होगा। कैंडिडेट्स onlinebpsc.bihar.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन कर अप्लाय कर सकते हैं।

2. दिल्ली में 10 नवंबर तक सभी स्कूल बंद

देश की राजधानी दिल्‍ली में अब एयर पॉल्‍यूशन के चलते प्राइमरी स्‍कूल 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षामंत्री आतिशी ने क्‍लास 6 से 12 तक के स्‍कूलों को ऑनलाइन क्‍लासेज मोड में शिफ्ट होने का भी ऑप्शन दिया है।

स्‍कूलों को पहले 4 और 5 नवंबर के लिए बंद किया गया था। मगर राजधानी में एयर क्‍वालिटी अभी भी एक्‍स्‍ट्रीमली सीवियर कैटेगरी में बनी हुई है।

5 नवंबर की सुबह दिल्‍ली में AQI यानी एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 701 दर्ज किया गया। 500 से ज्‍यादा AQI हेल्‍थ इमरजेंसी की कैटेगरी में आता है। हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक दिल्‍ली में इस समय सांस लेना प्रतिदिन 25 से 30 सिगरेट पीने के बराबर है। मौजूदा हालात बच्‍चों के लिए बेहद खराब हैं।ऐसे में स्‍कूलों को खोलने का फैसला अब 10 नवंबर के बाद लिया जाएगा।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

टॉप जॉब्स

1. AIIMS ऋषिकेश में प्रोफेसर बनने का मौका

AIIMS ऋषिकेश में टीचिंग फैकल्टी- असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 85 पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार AIIMS ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट recruit.aiimsrishikesh.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

50 से 70 साल तक के कैंडिडेट्स इन पोस्ट्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। एप्लीकेशन के आधार पर सिलेक्शन कमिटी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट करेगी। इंटरव्यू ऑफलाइन मोड में AIIMS ऋषिकेश में ही लिया जाएगा। सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 67,700 से 2,20,400 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

2. असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कमिशन (ADRC) में निकली वैकेंसी

असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कमीशन (ADRC) ने ग्रेड 3 और ग्रेड 4 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट assam.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स इसमें अप्लाय कर सकते हैं। रिटन एग्जाम, कंप्यूटर टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया जाएगा।

सरकारी नौकरी की और डीटेल्स के लिए यहां क्लिक करें...

करेंट अफेयर्स

1. विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

विराट कोहली ने 5 नवंबर को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्ड्न्‍स के मैदान पर अपना 49वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा वन-डे शतको के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

कोहली ने 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
कोहली ने 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

5 नवंबर को यह रिकॉर्ड कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर बनाया।

2. PM मोदी तीसरी बार SST अध्यक्ष बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 3 नवंबर को श्री सोमनाथ ट्रस्ट यानी SST का अध्यक्ष चुना गया है। ये तीसरी बार है जब पीएम मोदी को SST बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं। उनका कार्यकाल 5 साल का होगा। गुजरात के राजभवन में SST के न्यासी बोर्ड की 122वीं बैठक में यह फैसला लिया गया है। साल 2020 में तत्कालीन अध्यक्ष केशुभाई पटेल के निधन के बाद पीएम मोदी को पहली बार अध्यक्ष चुना गया था।

3. क्रूज लाइनर कोस्टा सेरेना को हरी झंडी

3 नवंबर को केंद्रीय केबिनेट मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में भारत के पहले इंटरनेशनल क्रूज लाइनर 'कोस्टा सेरेना' को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'देखो अपना देश' पहल के तहत इस क्रूज को रवाना किया गया है। 'कोस्टा सेरेना' क्रूज को अपनी अगले 2 महीने की यात्राओं में लगभग 45,000 यात्रियों को ले जाने की उम्मीद है।

भारत की पहली इंटरनेशनल क्रूज लाइनर है 'कोस्टा सेरेना'।