chek banner

Your Image
News Dost App Download Now

CM DHAMI NE 415 KAROD RUOYE KI KVIKZKDKDK

#चुनाव_और_बेरोजगारी ➡धीरे धीरे हम लोकसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं. अब आपके वोट में सेंध लगाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जायेंगे. हर बार की तरह इस बार भी झूठे वायदे और हवाई फायर किए जाएंगे. तरह तरह के नारे बुलवाए जाएंगे.देश में एक बार फिर माहौल गरमा गरम होगा.बार फिर असुरक्षा का माहौल तैयार किया जायेगा. ➡उत्तर प्रदेश की बात करें यहाँ तो बेरोजगार युवाओं का पूरा का पूरा ज़खीरा मौजूद है. इस समय ऐसी कोई भी भर्ती प्रकिया गतिमान नहीं है जिसमें ये युवा अपने आप को आजमा सकें। 60 हजार पदों की पुलिस भर्ती परीक्षा आँधी की तरह आई और तूफान की तरह निकल भी गई. हालाँकि इस परीक्षा से बेरोजगारों के सिवा सभी फ़ायदे में रहे. मास्टर स्ट्रोक भी बना. ➡RO ARO भर्ती परीक्षा के कुछ चंद मुट्ठीभर पदों के लिए 11 लाख अभ्यर्थी लाइन में हैं. RO ARO भर्ती परीक्षा भी अपनी अंतिम सांसे ले रही है. अंतिम निर्णय आयोग का होगा. जो कहीं न कहीं सेलेक्ट हैं नौकरी कर रहे हैं वे अपनी जोर आजमाइश के लिए PCS IAS ऐसी स्तरीय परीक्षाओं में हाथ आजमाऐंगे. लेकिन उन बेरोजगार अभ्यर्थियों का क्या होगा जिनके लिए कहीं कुछ भी नहीं है.

Adhik jankari ke liye newsdost.com webaite pr jaye